मुम्बई। फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के मसले पर आए दिन विवादों के चलते कोई भी बॉलीवुड हस्ती या जाना-माना नाम सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने को तैयार नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस कुर्सी के लिए कई बड़ी हस्तियों को सम्पर्क कर चुका है लेकिन सबकी ना के बाद मंत्रालय के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय इस पद पर किसी महिला की नियुक्त करना चाहता है और वह भी नॉन फिल्म बैकग्राउंड से। लेकिन पद की भारी जिम्मेदारी और जवाबदेही के चलते लोग तैयार नहीं है। मंत्रालय ने इसके लिए दक्षिण भारतीय कलाकार अमला और सुहासिन से सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने इस ऑफर पर इनकार कर दिया। इसके लिए रमेश सिप्पी, गोविन्द निहलानी और सईद मिर्जा, रवीना टण्डन आदि से भी सम्पर्क किया गया है लेकिन कोई भी कांटों का ताज पहनने के लिए तैयार नहीं है। सेंसर बोर्ड की वर्तमान अध्यक्ष शर्मिला टैगोर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऎसे में मंत्रालय अगले सोमवार तक इस कुर्सी पर नए नाम की घोषणा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के मसले पर आए दिन विवादों में रहते हैं। अनुपम खेर इस पद पर रहते हुए एक डॉक्यूमेंटरी को हरी झंडी देने के बाद कुछ राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए थे। स्व. विजय आनंद ने सरकार को उनका सुझाव नहीं मानने पर इस्तीफा दे दिया था। जबकि सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष आशा पारेख भी काफी विवादों में रही थी।
No comments:
Post a Comment