मुंबई. शाहरुख़ खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो दक्षिण कोरिया के 200 थियेटरों में रिलीज करेगा। इस फिल्म को 24 मार्च को दक्षिण कोरिया के 12 थियेटरों में रिलीज किया गया। इसके बाद 7 अप्रैल को 200 थियेटरों में इसका प्रदर्शन होगा। फॉक्स स्टार के सूत्रों ने बताया कि फिल्म को सियोल, इंचियोन, सुवोन, डाएजोएन, सुंगनाम, ग्वांगजू, डाएगु और बुसान में रिलीज किया गया है। एक सूत्र ने बताया कि यहां इस फिल्म की प्रमोशन पर 10 लाख डॉलर खर्च किए गए। यह किसी भी भारतीय फिल्म की प्रमोशन के लिए खर्च की गई सबसे बड़ी रकम है। पिछले साल फरवरी में भारत और अन्य देशों में रिलीज हुई ‘माई नेम इज खान’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए शाहरुख़ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और कारन जोहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
No comments:
Post a Comment