मुंबई. बंगाली फिल्म अभिनेत्री अनन्या चटर्जी हिंदी और बंगाली फिल्मों के 30 ऑफर ठुकरा चुकी हैं.सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी इस अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें कोई पटकथा पसंद नहीं आयी.अनन्या अपने किरदार को लेकर बहुत सजग हैं. उनका कहना है कि उनके लिए फिल्म की पटकथा बहुत मायने रखती है.अनन्या ने बताया, ‘कहानी कितनी भी दिलचस्प हो, एक खराब पठकथा फिल्म को बना या बिगाड़ सकती है. दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद मैंने 30 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं जिनमें से दो बॉलीवुड के थे. मगर मैंने उन्हें छोड़ दिया क्योंकि उनकी पटकथा मेरे अनुसार नहीं थी.’अनन्या को रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘अबोहोमन’ के लिए 57वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार लेने के बाद अनन्या अपने आदर्श अमिताभ बच्चन से भी मिलीं. अमिताभ को उनकी फिल्म 'पा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.उनका कहना है, ‘अमिताभ ने पुरस्कार लेने के बाद मुझे मुबारकबाद देने के लिए जो संदेश भेजा उसने मेरे दिल को छू लिया. मैं उनसे पुरस्कार लेने के बाद राष्ट्रपति भवन में मिली. वह हमारी पहली मुलाकात थी और उन्होंने मेरे काम की तारीफ की.’
No comments:
Post a Comment