मुंबई. मई में सुभाष घई अपनी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म के नाम हैं लव एक्सप्रेस और साईकिल किक। इन दोनों फिल्मों में नए चेहरे हैं। नए लोगों ने इसे बनाया है। इसलिए घई ने एक अनोखी स्कीम निकाली है। दर्शकों को एक ही टिकट खरीदना पड़ेगा और बदले में उन्हें ये दोनों फिल्म देखने को मिलेगी। घई का कहना है कि इस समय सिनेमाघरों की खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस की टिकट दर बहुत महँगी है। छोटे बजट की फिल्म या नई प्रतिभाओं द्वारा बनाई गई फिल्मों को देखने के लिए इतने महँगे टिकट दर्शक खरीदना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने एक टिकट में दो फिल्म दिखाने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय का मल्टीप्लेक्स मालिकों ने भी स्वागत किया है। लव एक्सप्रेस में पंजाबी परिवार में होने वाली शादी को दिखाया गया है जबकि साईकिल किक की कहानी साईकिल, फुटबाल और देहात में रहने वाले दो दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है।
No comments:
Post a Comment