मुंबई. यशराज फिल्म्स ने हाल ही में ‘वाय-फिल्म्स’ नाम से एक नया बैनर लांच किया है। इस बैनर तले युवाओं को ध्यान में रखकर फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इस बैनर की टैगलाइन है - युवाओं के द्वारा, युवाओं के लिए युवा फिल्में, एक नए स्टुडियो द्वारा’। इस बैनर तले साल में औसतन तीन फिल्में बनाई जाएँगी, जो थ्रिलर, कॉमेडी, रोमांटिक आदि होंगी। ‘वाय फिल्म्स’ के जरिये नई प्रतिभाओं को कैमरे के सामने और पीछे अवसर दिए जाएँगे।
No comments:
Post a Comment