मुंबई। फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा को नौकरानी के साथ बलात्कार के मामले में शिवडी सेशन कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। सेशन कोर्ट ने जब उन्हें दोषी करार दिया तो शाइनी आहूजा कोर्ट में ही रो पड़े। फैसले के वक्त शाइनी के साथ उनकी पत्नी अनु आहूजा भी कोर्ट में मौजूद थी। शाइनी के वकील का कहना है कि वो फैसले के खिलाफ ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे। जिस तरह से ये मामला सामने आया और उसके बाद केस की तफ्तीश शुरू हुई, इन सबके बीच सबसे बड़ा काम साइंटिफिक सबूतों का रहा है। हालांकि बीच में नौकरानी ने अपना बयान वापस ले लिया था।
शाइनी आहूजा को पिछले वर्ष 15 जून को गिरफ्तार किया गया था। ओशिवारा स्थित आवास पर उनकी 20 साल के घरेलू नौकरानी ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आहूजा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि अधिकतर कृत्य को दुष्कर्म नहीं, बल्कि आपसी रजामंदी से बने जिस्मानी रिश्ते करार दिया जा सकता है।
courtesy ibn7
No comments:
Post a Comment