मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल ने दिबाकर पर अश्लील हरकत करने व अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। बकौल पायल जब वह फिल्म शंघाई के लिए ऑडिशन देने के लिए गई तो फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने उनसे शर्ट उतारने को कहा। पायल ने कहा कि दिबाकर ने उनसे फिल्म में रोल देने के लिए समझौता करने को कहा। हालांकि दिबाकर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पायल सिर्फ पब्लिसिटी के यह सब कर रही है। दिबाकर ने कहा कि उन्होंने तो पायल की कई बार मदद की है। पायल के मुताबिक उन्होंने दिबाकर से एसएमएस के जरिए फिल्म में रोल की मांग की थी। दिबाकर से मिलने के बाद पायल उनसे काफी घुल मिल गई। दोनों के बीच काफी समय तक निजी मसलों पर भी बात हुई। पायल ने दिबाकर से राहुल महाजन से अपने ब्रेक अप के बारे में बताया तो दिबाकर ने अपनी पत्नी के साथ ठीक नहीं चल रहे संबंधों के बारे में बताया। इसके बाद पायल ने स्क्रीन टेस्ट दिया।इसके बाद पायल ने दिबाकर को अपने घर बुलाया। पायल के घर पर दोनों के बीच थोड़ी सी बातचीत हुई ही थी कि दिबाकर ने पायल से शर्ट उतारने को कहा। इससे पायल भड़क गई और उन्होंने दिबाकर को घर से निकल जाने को कहा।
No comments:
Post a Comment