मुंबई. अभिनेत्री फरीदा पिंटो ने कहा है कि दूसरी फिल्म में काम न मिलने से वह काफी डर गई थीं. ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित बहुचर्चित फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में काम करने वाली पिंटो ने कहा है कि इस फिल्म की सफलता के बाद दूसरी फिल्म में काम न मिलने से वह काफी डर गई थीं. पिंटो ने स्वीकार किया है कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की सफलता के बाद वह अपने करियर को लेकर काफी निराश हो गईं थीं क्योंकि उन्हें दूसरी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. वर्ष 2009 में इस फिल्म ने ऑस्कर की आठ श्रेणियों में पुरस्कार झटके थे.पिंटो ने कहा, "ऐसे बहुत से क्षण हैं जिस समय मैं डर के साए में जी रही थी क्योंकि मेरे लिए सबकुछ सही नहीं घट रहा था." 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के बाद पिंटो ने मशहूर अभिनेता जेम्स फ्रेंको के साथ 'राइज आफ द एप्स' में काम किया था.
No comments:
Post a Comment