मुंबई. ‘दम मारो दम’ फिल्म में दीपिका पदुकोन पर फिल्माया गया गीत कुछ ज्यादा ही हॉट है। इसके बोल भी बहुत बोल्ड है- ‘आज मेरे लिए चेअर खींच रहा है, कल मेरी स्कर्ट खींचेगा, खींचेगा कि नहीं।‘ जहाँ एक ओर दीपिका के हॉट लुक्स और स्टेप्स की तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर दीपिका से उनके कुछ प्रशंसक नाराज भी हैं। हाल ही में उनके एक प्रशंसक ने दीपिका को एक-दो नहीं बल्कि पूरे नौ स्कर्ट्स भेज दिए हैं। दीपिका को समझ में नहीं आ रहा है कि ये क्यों भेजे गए हैं। शायद दीपिका द्वारा पहने गए कम कपड़ों से वह नाराज है इसलिए उसने दीपिका को ढँकने के लिए यह भेजे हैं
No comments:
Post a Comment