मुंबई. पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स पूजा गुप्ता, वाशु भगनानी की फिल्म फालतू से अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही है. फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. पूजा ने फिल्म में पूजा नाम की लड़की का ही किरदार निभाया है. वह टॉम ब्वॉय टाइप की है. पूजा बताती हैं, वाशु भगनानी के लिए पूजा नाम लकी है. उनकी कंपनी का नाम पूजा एंटरटेनमेंट है. पूजा के अनुसार फिल्म फालतू भारत के एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष करती है.
No comments:
Post a Comment