Total Pageviews

Sunday, March 13, 2011

‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक

अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी की सफलतम फिल्‍म ‘सत्ते पे सत्ता’ का नया रूप, नए कलाकारों के साथ जल्‍द ही आनेवाला है। ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाने की  तैयार की जा रही है, जिसका निर्देशन सोहम शाह करेंगे। नई फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के किरदार को बॉलीवुड के ‘मुन्‍नाभाई’ संजय दत्त निभाएंगे, तो वहीं हेमा मालिनी का किरदार निभाएंगी विद्या बालन। दूसरी तरफ सुनने में आया है कि फिल्‍म में बंगाली बाला बिपाशा बसु भी नजर आएंगी और व्‍हीलचेयर पर नजर आनेवाली नायिका रंजीता का किरदार निभाएंगी।गौरतलब है कि विद्या, संजय दत्त के साथ फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में काम कर चुकी हैं। चूंकि फिल्म में सात भाइयों की कहानी है, इसलिए इसमें अन्य हीरोइनें भी अपने अभिनय के जलवे दिखानेवाली हैं। इन हीरोइनों में सेलिना जेटली, मिनिषा लांबा, रिमी सेन, सोनल चौहान, अंजना सुखानी, नेहा शर्मा का नाम शामिल है। वहीं संजय के साथ उनके खास फिल्‍मी दोस्‍त ‘सर्किट’ यानी अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं। इस नई ‘सत्ते पे सत्ता’ में संजय, अरशद के अलावा फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े और जाएद खान अभिनय करेंगे। सुनने में आया है कि इस फिल्‍म के जरिए अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत कर रहे हैं। फिल्‍म में सिद्धांत वही किरदार निभाएंगे जो पुरानी ‘सत्ते पे सत्ता’ में शक्ति कपूर ने निभाया था। फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल माह के मध्‍य में शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही है।

No comments:

Post a Comment