Total Pageviews

Wednesday, December 14, 2011

मुन्नाभाई की आत्मकथा


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर रूपहले पर्दे पर मुन्नाभाई की भूमिका में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। विधु विनोद चोपड़ा और राजू हीरानी मुन्नाभाई का सीक्वल की शूटिंग संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का नाम मुन्नाभाई की आत्मकथा होगा और संभवतः फिल्म में मुन्नाभाई के अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने की रोमांचक कहानी को दिखाया जाएगा। पहले इस फिल्म का नाम मुन्नाभाई चले अमेरिका था लेकिन स्क्रिप्ट में थोड़े फेरबदल के बाद अब यह 2012 में फ्लोर पर होगी। सीरीज की अगली फिल्म में इस जोड़ी के काम नहीं करने की खबरों को दरकिनार करते हुए चोपड़ा ने कहा कि संजय और अरशद, मुन्ना और सर्किट की भूमिका में रहेंगे। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है।

No comments:

Post a Comment