मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि ऋतिक रोशन अभिनीत करन जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' में काली का उनका चरित्र फिल्म की आत्मा है। प्रियंका इस फिल्म में मुख्य नायिका के तौर पर दिखेंगी। प्रियंका ने कहा, "फिल्म में मेरे चरित्र काली की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह फिल्म के नायक विजय के लिए शक्ति का स्रोत है। यह इस फिल्म की आत्मा, खुशी और नटखटपन की पहचान है।"प्रियंका ने फिल्म में अपने महाराष्ट्री चरित्र के साथ पूरा-पूरा न्याय करने की कोशिश की है। उनका मानना है कि यह भूमिका फिल्म 'कमीने' की किरदार स्विटी से बिल्कुल भिन्न है। 'अग्निपथ' में प्रियंका और ऋतिक के अलावा संजय दत्त और ऋषि कपूर की प्रमुख भूमिका है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन अभिनीत इसी नाम की फिल्म का अगला संस्करण है। प्रियंका की ताजातरीन फिल्म 'डॉन-2' ने पहले सप्ताह में बॉक्स आफिस पर जोरदार कमाई की है। इसके अलावा प्रियंका अगले साल करण जौहर की फिल्म 'अग्निपथ', अनुराग बसु की 'बर्फी' और कुणाल कोहली की 'तेरी मेरी कहानी' के अलावा राकेश रोशन की 'क्रिश-2' में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment