Total Pageviews

Friday, December 9, 2011

'डॉन 2' पर आधारित वीडियो गेम


मुंबई. (देश दुनिया). 'रा.वन' के बाद अब शाहरुख खान अभिनीत 'डॉन 2: द किंग इज बैक' फिल्म पर आधारित वीडियो गेम बनने जा रही है.निर्देशक फरहान अख्तर कहते हैं कि फिल्म पर वीडियो गेम बनने से प्रशंसक निजीतौर पर रोमांच महसूस कर सकेंगे. फरहान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को निजी तौर पर एक्शन व रोमांच का एहसास कराना रोचक व मजेदार हो सकता है." फरहान व अभिनेता रितेश सिधवानी की एक्जेल एंटरटेनमेंट कम्पनी, देश की सबसे बड़ी गेम निर्माता कम्पनी गेमशास्त्र के साथ मिलकर 'डॉन 2' पर आधारित वीडियो गेम पेश करेगी. इस गेम को खेलने वाला व्यक्ति शाहरुख की भूमिका में होगा और वह सब कुछ करेगा जो शाहरुख ने फिल्म में किया था. एक सोशल गेम 'डॉन- द सोशल मोबस्टर्स गेम' भी पेश की जाएगी. इसे फेसबुक पर पेश किया जाएगा और मैंगो गेम्स कम्पनी इसे बना रही है.

No comments:

Post a Comment