मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन की शूटिंग एक बार फिर अटक गई है। इस बार इसकी वजह है फिल्म की नायिका करीना कपूर की शादी है। मधुर इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही अपनी हीरोइनों के कारण मुश्किलों में पड़ते रहे हैं। करीना से पहल ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म की हीरोइन थीं, लेकिन वह गर्भवती हो गईं और फिल्म को रोकना पड़ा। अब अगले साल करीना की शादी को देखते हुए दूसरे शेड्यूल की शूटिंग की तारीखों में लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अगले साल, फरवरी के अंत से अप्रैल-मई तक होनी थी। जबकि करीना मार्च के आखिर में सैफ अली खान से शादी करने जा रही हैं। इसे देखते हुए शूटिंग अब फरवरी की शुरुआत में कर दी गई है, ताकि मार्च के मध्य तक एक शेड्यूल पूरा कर लिया जाए। मधुर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि अब फिल्म की शूटिंग फरवरी की शुरुआत से की जाएगी, ताकि करीना को शादी की तैयारियों के लिए पूरा समय मिल सके। शादी के लिए करीना ब्रेक लेंगी और उसके बाद मई में शूटिंग के लिए लौटेंगी।
No comments:
Post a Comment