Total Pageviews

Friday, December 2, 2011

रामगोपाल की अगली फिल्म में लक्ष्मी मांचू


मुंबई. (देश दुनिया). इंटरनेशनल स्टार लक्ष्मी मांचू जल्द ही रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। लक्ष्मी इसके पहले लास वेगास, बॉस्टन लीगल, दि ओड, मिस्ट्री ईआर व डेस्परेट हाउसव्हाइव्स आदि टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। रामू उन्हें संजय दत्त के अपोजिट कास्ट कर रहे हैं। लक्ष्मी को बॉलीवुड की पहली फिल्म में ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलेगा। फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में संजय दत्त, बिग बी व राणा दगगुबत्ती आदि कलाकार हैं। आपको बता दें कि लक्ष्मी भारतीय मूल की ही हैं। दक्षिण के सितारे मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी ने एक लघु फिल्म ‘द परफेक्ट लाइफ’ की पटकथा लिखी व निर्देशन भी किया है। इसके पहले भी वे रामू की तेलुगु फिल्म में काम कर चुकी हैं। यह लक्ष्मी की पहली हिंदी फिल्म होगी। भाषा का अल्प ज्ञान होने की बात पर वे कहती हैं ‘यह पहली हिंदी फिल्म हैं। इसके पहले मैंने अपनी जिंदगी में इतनी हिंदी बोली ही नहीं है। हिंदी का प्रयोग केवल कॉलेज से बंक मार कर ऑटो पकडऩे के लिए की है।’

No comments:

Post a Comment