मुंबई. (देश दुनिया). केट मॉस कम कपड़ों में मॉडलिंग करने के लिए पहले से ही जानी जाती हैं, लेकिन पिरेली 2012 कैलेंडर के फोटोशूट के लिए तो उन्होंने हद ही कर दी। इस कैलेंडर के लिए उन्होंने अपने सारे कपड़े उतारते हुए न्यूड फोटोशूट करवा डाला। लंदन के क्रोएडॉन में पैदा हुई इस 37 वर्षीय मॉडल ने कला के नाम पर अपने सारे कपड़े उतारकर न्यूड ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शूट करवाया है। इस कैलेंडर में कई अन्य मॉडल्स की तस्वीरें भी हैं। चौंका देने वाले इस फोटोशूट में केट ने पथरीली जमीन पर न्यूड होकर तस्वीरें खिचवाई हैं।
No comments:
Post a Comment