Total Pageviews

Wednesday, December 7, 2011

बॉलीवुड में मल्लिका शेरावत की वापसी


मुंबई. (देश दुनिया). हॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद अभिनेत्री मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में वापसी का फैसला किया है। उनके एक करीबी ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड में कई अच्छे प्रस्ताव मिल रहे थे, इसके बावजूद वह लौट रही हैं। साल की शुरुआत में उन्हें महेश भट्ट और यशराज बैनर ने भी अपनी फिल्मों का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इनमें उनकी भूमिका बहुत छोटी थी, सो उन्होंने इंकार कर दिया। वह अगले हफ्ते भारत लौट रही हैं। उनकी अगली फिल्म किस्मत, लव, पैसा, दिल्ली की शूटिंग 15 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहले इस फिल्म का नाम ग्यारह चालीस की लॉस्ट मैट्रो था। इस फिल्म की ऑफर पहले बिपाशा बसु को की गई थी लेकिन बाद में मल्लिका को साइन कर लिया गया है। 

No comments:

Post a Comment