मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अब संजय दत्त को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। फिल्म का नाम ढिशक्याऊं है। यह एक्शन फिल्म होगी। इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। सूत्रों ने बताया, शिल्पा ने संजू बाबा के साथ कई एक्शन फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में भी किरदार के अनुरूप उन्हें एक एक्शन हीरो की तलाश थी, जो कि संजय पर जाकर खत्म हुई। मुन्ना भाई को भी फिल्म की पटकथा काफी पसंद आई है। फिलहाल वह बाली (इंडोनेशिया) में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उम्मीद है कि लौटने के बाद उन्हें फिल्म के लिए औपचारिक तौर पर साइन किया जाएगा। फिल्म में संजय के अलावा हरमन बावेजा भी होंगे। जबकि हीरोइन का किरदार खुद शिल्पा निभाएंगी।
No comments:
Post a Comment