मुंबई. (देश दुनिया). दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष अपने सुपरहिट गीत कोलावेरी डी का हिंदी संस्करण तैयार कर रहे हैं। अभी तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस गाने को वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब पर सुना है। रजनीकांत के दामाद धनुष ने यह गीत अपनी पत्नी ऐश्वर्या की फिल्म 3 के लिए तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक पहले इस गीत के हिंदी संस्करण को अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार अपनी आवाज देने वाले थे मगर गाने की लोकप्रियता को देखते हुए धनुष ने खुद ही इसे हिंदी में गाने का फैसला किया है। इस गाने की पंक्तियां होगी, डिस्टेंस पर मेरे चांद चांद, मर गई मेरी नींद..। धनुष ने बताया कि उन्हें हिंदी नहीं आती है इसलिए उन्होंने अपने दोस्त की मदद से कोलावेरी डी के तमिल शब्दों का हिंदी में अनुवाद कराया और संगीत के अनुसार उसे ढाला। यह गाना हिंदी और अंग्रेजी में गाया गया है। जल्द ही इसका रीमिक्स संस्करण भी आएगा।
No comments:
Post a Comment