मुंबई. (देश दुनिया). अमीषा पटेल ने यह सोचकर कुछ समय पहले अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था कि उन्हें बाहर की फिल्मों में दोबारा काम मिलने लगेगा। उनका यह प्रयास सफल हुआ और उन्हें फिर सनी देओल के साथ साइन किया गया है। करीब 10 साल पहले यह जोड़ी गदर-एक प्रेम कथा (2011) जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी है। दोनों अब निर्माता फौजिया आरशी और निर्देशक नीरज पाठक की फिल्म भय्याजी सुपरहिट में साथ दिखेंगे। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी। इसमें तुषार कपूर और अरशद वारसी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment