मुंबई. (देश दुनिया).फरहान अख्तर की अगली फिल्म में भी प्रियंका चोपड़ा होंगी। यह फिल्म हीरोइन प्रधान होगी और पूरी फिल्म की कहानी प्रियंका के इर्दगिर्द घूमेगी। इस एक्शन फिल्म में प्रियंका जबरदस्त स्टंट्स करते हुए नजर आएंगी। फरहान के साथ वे डॉन सीरिज के अलावा वे ‘द्रोणा’ फिल्म में भी एक्शन कर चुकी हैं।‘डॉन 2’ के रिलीज होने के बाद फरहान इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment