मुंबई. (देश दुनिया). अक्षय खन्ना और श्रेया सरन अभिनित हास्य फिल्म 'गली गली में चोर है' अगले साल तीन फरवरी को रिलीज होगी. निर्देशक रूमी जाफरी की इस फिल्म में मॉडल से अभिनेत्री बनी मुग्धा गोडसे भी निर्णायक भूमिका में नजर आएंगी.'वन अप एंटरटेनमंट प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले बनी यह फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आधारित है और इसके निर्माता नितिन मनमोहन है. अक्षय जहां भ्रष्टाचार पीड़ित का किरदार निभा रहे है तो श्रेय उनकी पत्नी और मुग्धा एक कॉल सेन्टर कर्मचारी का अभिनय कर रही है.फिल्म में 'बम चन्नो' आइटम नम्बर भी है, जिसे पाकिस्तानी मॉडल वीणा मलिक पर फिल्माया गया है.
No comments:
Post a Comment