मुंबई. (देश दुनिया). अजय देवगन और अभिषेक की आने वाली फिल्म 'बोल बच्चन' फिल्म के वर्ल्ड थिएट्रिकल राइट्स 94 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के लिए 53 करोड़ रुपये की डील होने वाली थी, जो कि किसी वजह से नहीं हो सकी थी। इसके चलते अजय काफी परेशान भी हो गये थे। लेकिन अब फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ हुई डील की वजह से उन्हें 41 करोड़ का फायदा हुआ है।
No comments:
Post a Comment