रवीना टंडन की फिल्मों में वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). रवीना टंडन फिल्मों में वापसी कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म साइन की है, ‘गिन लिया आसमान’। इस फिल्म में वे एक ऐसे नेवी ऑफिसर की पत्नी का रोल निभा रही हैं, जो प्लेन क्रैश में खो गया है और उनका बेटा यही समझता है कि उसके पिता आसमान में चांद की रोशनी और बारिश कराते हैं।
No comments:
Post a Comment