मुंबई. (देश दुनिया). अरसे बाद एक्ट्रेस लीजा हेडन लाइव परफॉर्मेस देने जा रही हैं। सूत्र बता रहे हैं कि ‘नए साल की शाम आम्बी वैली में आयोजित कार्यक्रम में लीजा भी स्टेज पर आएंगी। वे इसके लिए काफी तैयारियां कर रही हैं।’ लीजा कहती हैं ‘मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस लाइव शो को पसंद करेंगे।’शो में रणवीर सिंह भी शामिल होंगे, लेकिन दोनों की साथ में परफॉर्मेस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लीजा 29 दिसंबर को आम्बी वैली पहुंच जाएंगी इसके बाद वे वहीं रिहर्सल करेंगी।
No comments:
Post a Comment