मुंबई. (देश दुनिया). जिस्म 2 के लिए महेश भट्ट ने पोर्न स्टार सनी लियॉन को साइन कर लिया तो फिल्म के हीरो इमरान हाश्मी ने फिल्म छोड़ दी। इमरान का कहना है कि वे अपनी इमेज बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं और अब सेक्सी फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं। सूत्रों का कहना सनी के नाम पर इमरान को आपत्ति थी इसीलिए वे फिल्म से अलग हो गए। जिस्म 2 का निर्माण महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट कर रही है। जिस्म में जॉन अब्राहिम और बिपाशा बासु ने काम किया था। इसके सीक्वल में कलाकारों को बदल दिया गया। पिछले दिनों बिग बॉस के शो में जाकर महेश भट्ट ने सनी लियॉन को साइन किया। सूत्रों का कहना है ‘सनी को साइन इसलिए किया ताकि बोल्ड सीन फिल्माने में कोई दिक्कत नहीं हो। लेकिन अब तक बोल्ड सीन करने के लिए तैयार रहने वाले इमरान इन दिनों अपनी इमेज बदलने में लगे हुए हैं। सीरियल किसर की इमेज से वे छुटकारा पाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सेक्सी फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया है। साथ ही वे पोर्न स्टार के साथ फिल्म कर अपनी इमेज खराब नहीं करना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment