मुंबई. (देश दुनिया). चिकनी चमेली बन कैटरीना कैफ सबकी नीद उड़ाने के लिए आ गई हैं. करण जौहर द्वारा निर्देशित आनेवाली फिल्म 'अग्निपथ' में कैट पर फिल्माए गए आईटम नंबर का टीजर जारी कर दिया गया है. इस गाने की झलक में कैट का देसी अंदाज आपके होश उड़ा सकता है. गाने के बोल हैं चिकनी चमेली पहुआ चढ़ा के आई...जिसमें कैट ने कमर पर पहुआ(शराब) की छोटी सी बोतल भी लटकाई हुई है. गाने को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है.
No comments:
Post a Comment