मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन अब इस फिल्म के एनिमेटेड संस्करण 'अंदाज नया नया' में भी एक किरदार को अपनी आवाज देंगी। एक कार्यक्रम में 37 वर्षीया रवीना ने बताया, "फिल्म का एनिमेटेड संस्करण बनाया जा रहा है, जिसमें मैं अपनी आवाज दे रही हूं।" वर्ष 2004 में उद्योगपति अनिल थडानी के साथ शादी के बाद बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। फिलहाल रवीना दो बच्चों की मां हैं और कुछ नई परियोजनाओं के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में कुछ फिल्में साइन की हैं। उनमें से एक फिल्म 'गिन लिया आसमान' की शूटिंग भी शुरू हो गई है, वहीं 'ऐ-दिल सम्भल जरा' और 'शोवना सेवेन नाइट्स' की शूटिंग तीन-चार महीनों में शुरू होने वाली है।"रवीना ने 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' से फिल्म जगत में वापसी की और इसके बाद बांग्ला फिल्म 'लैबोरेटरी' में भी दिखीं।
No comments:
Post a Comment