मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने न्यूड फोटो छापने पर एफएचएम मैगजीन को नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। वीना ने मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम सेल में इस मामले में आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन वीना ने पुलिस को दर्ज शिकायत में अपने घर का जो पता दिया है वो बॉलीवुड अभिनेता अस्मित पटेल के घर का है। 'एफएचएम इंडिया' में छपी वीना मलिक की नग्न तस्वीर में उनकी बांह पर बड़े अक्षरों में 'आईएसआई' लिखा हुआ है। इस तस्वीर के नग्न होने और बांह पर आईएसआई लिखे होने से पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है।
No comments:
Post a Comment