मुंबई. (देश दुनिया). बिपाशा बसु और र. माधवन अभिनित हास्य फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' की पहली झलक सामने आ गई है। इस पहली झलक में जहां बिपाशा लाल गाउन पहने स्टाइलिश नजर आईं वही माधवन भी काले कपड़े और चश्मा लगाए उनसे कम नहीं लग रहे है। 'जोड़ी ब्रेकर्स' वर्तमान समय पर आधारित एक हास्य फिल्म है, जो ऐसे रिश्तों के चारों तरफ घूमती है, जो अंत में टूटने के कगार पर पहुंच जाती है। फिल्म फरवरी 2012 में रिलीज होगी। अश्विन चौधरी निर्देशित इस फिल्म में ओमी वैद्य, मिलिंद सोमन, दिपानिता शर्मा, मृणालिनी शर्मा, हेलेन भी नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment