Total Pageviews

Tuesday, December 6, 2011

दुबई में ‘डान 2’ फिल्म का प्रचार


मुंबई. (देश दुनिया). शाहरूख खान,प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जन संवाद सत्र के दौरान हिस्सा लेंगे. गुरूवार को होने वाला यह संवाद कार्यक्रम फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा है.‘डान 2’ फिल्म की टीम अपनी इस आगामी फिल्म का एक विशेष शो आयोजित करेंगे. अरब जगत में बेहद लोकप्रिय शाहरूख की उपस्थिति फिल्म महोत्सव में दूसरी बार हो रही है. इससे पहले उन्हें सिनेमा में योगदान के लिये डीआईएफएफ ने सम्मानित किया था. 

No comments:

Post a Comment