मुंबई. (देश दुनिया). श्रीलंकाई सुंदरी जैक्लीन फर्नाडीज के छोटे-छोटे कपड़े उनके ब्वॉयफ्रेंड निर्देशक साजिद खान के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहे हैं। फिल्म हाउसफुल-2 में उनकी भूमिका सेक्सी है और मिनी स्कर्ट से लेकर बिकनी तक सब कुछ पहनना पड़ता है। मगर इसके निर्देशक गर्लफ्रेंड का तन ढंकने के लिए फिल्म से समझौता करने को तैयार हैं। खबर है कि उन्होंने जैक्लीन से अपना वार्डरोब बदल डालने को कहा है। पहले भी खबरें आई हैं कि वह जैक्लीन पर जरूरत से ज्यादा नियंत्रण रखने लगे हैं। साजिद के चलते ही जैकी को कृष की सीक्वल छोड़नी पड़ी क्योंकि इसमें कुछ चुंबन दृश्य थे। जिन पर साजिद को एतराज था।
No comments:
Post a Comment