मुंबई. (देश दुनिया). सन 2012 में लद्दाख में पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित होने जा रहा है। 13,500 फुट समुद्र तल के स्तर से ऊपर लद्दाख में 15 से 17 जून, 2012 में आयोजित इस फिल्म समारोह की अध्यक्षता करेगे लोकप्रिय लेखक व निर्देशक श्याम बेनेगल। लद्दाख में इस फिल्म समारोह के आयोजित करने का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है कि इस फिल्म समारोह के माध्यम से हम पूरे विश्व का ध्यान लद्दाख की प्राचीन सुंदरता की ओर आकर्षित करा सकते हैं। अध्यक्ष श्याम बेनेगल जल्दी ही इस फिल्म समारोह के ज्यूरी सदस्यों की घोषणा करेंगे। इस फिल्म समारोह में 4 वर्गों में फिल्मों को रखा गया है जिसमें विश्व सिनेमा, भारतीय सिनेमा, प्रतियोगिता और लद्दाख नाम दिया गया है। विश्व सिनेमा श्रेणी में केवल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्में ही शामिल की जायेगीं इसी तरह भारतीय सिनेमा खंड में केवल भारतीय फ़िल्में, प्रतियोगिता खंड में फीचर फ़िल्में, लघु फ़िल्में, एनीमेशन फ़िल्में और वृत्रचित्र आदि को शामिल किया जाएगा। लद्दाख भाग में केवल उन फिल्मों को शामिल किया जाएगा जो की विशेष रूप से लद्दाख के निवासियों द्वारा बनाई गयी हो या लद्दाख पर बनाई गई हो। इसके अलावा मनोरंजन के साथ - साथ फिल्म समारोह में व्यापार को ध्यान को रखते हुए फिल्म शॉप नाम से एक ऐसी जगह बनाई है जहाँ फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म स्टूडियो, उपग्रह चैनलों आदि में बेच व खरीद कर सकते हैं। रेड कारपेट प्रीमियर से फिल्मों के प्रति लोगों का उत्साह भी बढ़ेगा। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है केरल के रहने वाले पूर्व चिकित्सक और लेखक व निर्देशक मेलविन विलियम्स चिरायथ और इनके भागीदार मोनाससे फिल्म्स की मेघना दुबे ने।
No comments:
Post a Comment