Total Pageviews

Monday, December 26, 2011

पाम स्प्रिंग्स महोत्सव में सम्मानित होंगी चार्लीज


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन को कैलीफोर्निया में आयोजित होने जा रहे आगामी पाम स्प्रिंग्स फिल्म महोत्सव में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। चार्लीज को यह पुरस्कार 'इंडिपेंडेंट फिल्म' में अभिनय के लिए दिया जाएगा। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री थेरॉन को 'इंडिपेंडेंट फिल्म' में उनके बेहतर काम के लिए जनवरी में आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग्स फिल्म समारोह में 'वराइटी इंडाई इम्पेक्ट' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछली बार यह पुरस्कार फिलिप सेमॉर हॉफमैन और मार्क वाहल्बर्ग को दिया गया था। 

No comments:

Post a Comment