मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर और टेलीविजन की सबसे मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करने का फैसला किया है। करण ने ट्विटर पर अपने एकाउंट में लिखा है, एकता और मैंने साथ मिलकर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। हमें इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है और इसी कारण हम इसे लेकर खासे उत्सुक हैं। करण की फिल्म निर्माण कम्पनी-धर्मा प्रोडक्शंस और एकता की कम्पनी-बालाडी मोशन पिक्चर्स को साथ-साथ काम करते हुए देखना काफी रोचक होगा। इसका कारण यह है कि दोनों कम्पनियों के मालिकों की फिल्म निर्माण की अलग-अलग शैली है। एक वक्त ऐसा भी था, जब यह कहा जा रहा था कि करण और एकता में प्यार की खिचड़ी पक रही है लेकिन इसका खुलासा नहीं हो सका। तीन साल पहले यह अफवाह उड़ी थी कि दोनों शादी करने जा रहे हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इसकेबाद भी करण और एकता अच्छे दोस्त बने रहे।
No comments:
Post a Comment