मुंबई. (देश दुनिया). टीवी डेली सोप की मशहूर अदाकारा और एंकर जेनिफर विंगेट बहुत ही जल्द फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अब वो श्री राम इंटरटेनमेंट के बैनर तले डायरेक्टर राहत काजमी की आने वाली फिल्म ‘‘लव किया और लग गई‘‘ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में नजर आयेंगी। अभी हाल हीं में इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में संपन्न हुई। जेनिफर के अलावा इस फिल्म में मशहूर अभिनेता पवन मल्होत्रा, फिल्म सत्या में कल्लू मामा के नाम से मषहूर अभिनेता शौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी और सा रे गा मा पा 2009 के टॉप 5 प्रतियोगी रहे गायक राजा हसन भी इस फिल्म में नजर आयेंगें। इससे पहले जेनिफर ने कई टीवी सिरियलो में काम किया है और कई टीवी शोज में एंकरिंग भी की है।
No comments:
Post a Comment