Total Pageviews

Friday, December 9, 2011

सोफिया हयात ने अनोखे अंदाज़ में मनाया जन्मदिन



मुंबई. (देश दुनिया). विदेशी बाला और मॉडल सोफिया हयात ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाया. एक होटल में हुए समारोह में उन्होंने बिकिनी में केक काटा. इसके लिए फोटोग्राफ़र्स को विशेष तौर पर बुलाया गया था.     सोफिया ने कहा कि वो जल्द ही लन्दन चली जाएगी इसलिए अलग अंदाज़ में जन्मदिन मनाया.  

No comments:

Post a Comment