मुंबई. (देश दुनिया). अगले महीने मकाऊ में होने वाले जी सिने अवार्ड में सलमान खान और शाहरूख खान सर्वश्रेष्ठ पुरूष अभिनेता की ट्रॉफी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। सलमान को इस श्रेणी में उनकी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ तो शाहरूख को ‘रा-वन’ और ‘डॉन 2- द किंग इज बैक’ के लिए नामांकित किया गया है। वहीं दूसरे अभिनेताओं में ऋतिक रोशन को ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, अजय देवगन को ‘सिंघम’ और रणबीर कपूर को अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए नामांकित किया गया हैं। दूसरी तरफ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की ट्राफी के लिए विद्या बालन ‘द डर्टी पिक्चर’, प्रियंका चोपड़ा ‘सात खून माफ’, करीना कपूर ‘बॉडीगार्ड’, कंगना रनाउत ‘तनू वेड्स मनू’ और कैटरीना कैफ ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘डॉन 2- द किंग इज बैक’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘रॉकस्टार’, ‘सिंघम’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को रखा गया है। वर्ष 2011 के सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक की ट्राफी का फैसला फरहान अख्तर ‘डॉन 2- द किंग इज बैक’, इम्तियाज अली ‘रॉकस्टार’, मिलन लुथारिया ‘द डर्टी पिक्चर’, रोहित शेट्टी ‘सिंघम’, सिद्धीकी ‘बॉडीगार्ड’ और जोया अख्तर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के बीच होगा। पुरस्कारों के विजेताओं का चयन दुनिया भर के फिल्म के प्रति उत्साही लोग करेंगे। दर्शक अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करेंगे। वोट करने वाले 12 भाग्यशाली विजेताओं को अगले साल 21 जनवरी को मकाऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
No comments:
Post a Comment