मुंबई.(देश दुनिया). आमिर खान निर्देशक मकबूल खान की फिल्म चंबल सफारी में एक डाकू की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। आमिर बच्चू डाकू के किरदार में जान डालने के लिए जल्दी ही चंबल की घाटियों का दौरा करेंगे।
वैसे मकबूल अपनी फिल्म के पत्ते खोलने को राजी नहीं हैं। उनका कहना है, अभी से कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। चंबल सफारी ब्लैक कॉमेडी होगी। मकबूल के अनुसार, कभी डाकुओं के गढ़ रहे चंबल में उनके पुनर्वास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना को चंबल सफारी कहा गया था। इस योजना के तहत कई डाकू पर्यटक गाइड बन गए थे।
No comments:
Post a Comment