मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म दो पैसे की धूप चार आने की बारिश अगले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को रिलीज होगी। खबर है कि फिल्म के प्रचार के सिलसिले में वह दो महीने के लिए मुंबई आ रही हैं और यहां सेक्स वर्करों के साथ कुछ वक्त बिताएंगी। अभिनेत्री दीप्ति नवल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उन्होंने बूढ़ी हो चुकी एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है, जो 12 साल के बच्चे की मां है। कुछ समय पहले उनके वैवाहिक जीवन में भी दरार आने की खबर आई थी। बताया जाता है कि उनके मुंबई आने को लेकर उनके पति खुश नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment