मुंबई. (देश दुनिया). विवेक ओबेराय के साथ आइटम नंबर बीड़ी जलाइ ले.. में ठुमके लगाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली बिपाशा बसु ने उनके साथ फिल्म जिला गाजियाबाद में डांस करने से इंकार कर दिया। नतीजा यह कि फिल्म से हाथ धोना पड़ा। वह इस फिल्म में विवेक के साथ मुख्य भूमिका में थीं। उनकी ना सुनकर विवेक और फिल्म के निर्माता दंग रह गए थे। विवेक का कहना है कि अगर वह साथ में एक आइटम नंबर नहीं कर सकतीं, तो पूरी फिल्म में कैसे काम करेंगी? हीरो का तर्क सुनकर फिल्म निर्माताओं ने भी बिपाशा से किनारा कर लिया।
No comments:
Post a Comment