मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता शाहरूख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन2 : द किंग इज बैक’ 41 देशों में प्रदर्शित की जाएगी. डॉन 2’ फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 1978 में अमिताभ बच्चन अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक ‘डॉन: द चेज बिगिंस अगेन’ (2006) बनाया था. फरहान ने टिव्टर पर लिखा है कि ‘पूरे विश्व के 41 देशों में कल ‘डॉन 2’ को प्रदर्शित किया जाएगा. ‘डॉन2’ को ब्रिटेन में दो दिन पहले ही प्रदर्शित कर दिया गया है. भारत और विश्व के अन्य देशों में यह फिल्म 23 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी. फरहान ने लिखा है कि यह देख कर काफी अच्छा लग रहा है कि हिन्दी सिनेमा में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. यह फिल्म 23 दिसंबर को 2-डी और 3-डी दोनों फॉरमेट में रिलीज़ होगी.दर्शक इसे तमिल और तेलगू में भी देख सकेंगे.
No comments:
Post a Comment