Total Pageviews

Wednesday, December 28, 2011

सेक्स टीचर के रोल में राखी सावंत


मुंबई. (देश दुनिया). राखी सावंत अब जल्द ही अलग अंदाज़ में दिखाई देंने वाली हैं। वो आने वाली फिल्म 'क़सम से क़सम से' में राखी सावंत सेक्स टीचर के रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को अशफाक मकरानी ने निर्देशित किया है। राखी कॉलेज स्टुडेंट को सेक्स की एजुकेशन देंगी। साथ ही उनके साथ ही मजाक मस्ती और डांस भी करेंगी। राखी का इस फिल्म के बारे में कहना है कि उनके लिए यह अलग तरह का रोल है, जो ग्लैमरस होते हुए भी, अपने आप में बहुत गंभीर है। 

No comments:

Post a Comment