Total Pageviews

Sunday, December 18, 2011

एक वेश्या, उसके अपाहिज बच्चे


मुंबई. (देश दुनिया). दीप्ति नवल द्वारा निर्देशित फिल्म दो पैसे की धूप चार पैसे की बारिश, अगले साल सिनेमाघरों में आएगी। उनका कहना है कि वो अपनी फिल्म से देव आनंद को श्रद्घांजलि देंगी। इस फिल्म में एक वेश्या, उसके अपाहिज बच्चे और संघर्ष करते संगीत लेखक के जीवन को दिखाया जाएगा। दीप्ति ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की चर्चा देव आनंद से की थी और वो उन्हें अपनी फिल्म दिखाना चाहती थीं। लेकिन उस समय देव साहब अपनी फिल्म चार्जशीट को लेकर व्यस्त थे। अब यह फिल्म उन्हें श्रद्घांजलि होगी। फिल्म में मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में है।

No comments:

Post a Comment