Total Pageviews

Thursday, December 15, 2011

सेक्सी मॉडल बिखेरेगी अदाओं का जलवा


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में एक और सेक्सी मॉडल अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेगी मगर अभिनेत्री के तौर पर नहीं बल्कि विलेन बनकर. राकेश रोशन अपनी आनेवाली फिल्म क्रिश-3 के लिए एक नए चेहरे की लंबे समय से तलाश कर रहे थे. उनकी यह तलाश किंग फिशर की हॉट मॉडल शौर्या चौहान पर ख़त्म हुई है. शौर्या अपने बोल्ड और बिकनी फोटो शूट्स के लिए जानी जाती हैं और क्रिश के सीक्वल में वह एक निगेटिव किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म में कंगना रानावत, प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे. फिल्म में मैन हीरो के रूप में नजर आएंगे ऋतिक रोशन.

No comments:

Post a Comment