मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता से फिल्मकार बने रजत कपूर को अपनी नई फिल्म 'आंखों देखी' के लिए तारिका की तलाश है। वह ट्विटर के जरिए अपनी नायिका खोज रहे हैं। रजत ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे 'आंखों देखी' के लिए नायिका की तलाश है, इसके लिए करीब 45-55 साल की एक महिला की जरूरत है। कृपया अच्छी अभिनेत्री का सुझाव दीजिए। उन्होंने किरदार के सम्बंध में जानकारी देते हुए लिखा, "उत्तर भारतीय, पुरानी दिल्ली में दिखाई देने वाला कोई चेहरा चाहिए। कृपया 'आंखोंदेखीदफिल्मजीमेल डॉट कॉम' या 'मिथ्यादफिल्मजीमेल डॉट कॉम' पर अपनी तस्वीरें भेजें।"उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए उत्तर भारतीय व हिंदी भाषी होना बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही यह एक मध्यवर्गीय किरदार है।
No comments:
Post a Comment