मुंबई. (देश दुनिया). किंगफिशर मॉडल पूनम पाण्डेय ने हाल ही में पुरुषों की मानसिकता पर कटाक्ष करते हुए लिखा, महिलाएं मर्दों को दिखाने के लिए अच्छे कपड़े नहीं पहनती...वह अपनी ख़ुशी के लिए अच्छे कपड़े पहनती हैं या दूसरी औरतों को दिखाने और जलाने के लिए ऐसा करती हैं...अगर वह मर्दों की मर्जी के मुताबिक चलें तो सारा टाइम लड़कियों को न्यूड ही रहना पड़ेगा.
No comments:
Post a Comment