Total Pageviews

Wednesday, December 21, 2011

लेडी गागा के गीत को ऑस्कर में नामांकन


मुंबई. (देश दुनिया). पॉप सनसनी लेडी गागा को ‘हेलो हेलो’ गीत के लिए ऑस्कर में नामांकन मिला हैं.गागा को फिल्म ‘ग्नोमियो एंड जूलियट’ में गाए उनके गीत ‘हेलो हेलो’ के लिए नामांकन मिला है.गागा ने यह गीत एल्टन जॉन के साथ गाया है. यह गीत उन 30 गीतों की सूची में शामिल है. जिन्हें 2012 के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकन मिला है.इस श्रेणी में नामांकित होने वाले अन्य गीतों में ‘द हेल्प’ फिल्म में मैरी जे ब्लिग का गाया ‘लिविंग पूफ’ गीत, विल.आई.एम का ‘रियो’ फिल्म में गाया ‘हॉट विंग्स’ गीत और रॉबी विलियम्स और ब्रेड पैस्ली का ‘कार्स 2’ में गाया युगल गीत ‘कोलिजन ऑफ वर्ल्ड’ जैसे गीत शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment