Total Pageviews

Saturday, December 10, 2011

बड़े पर्दे पर जल्द नजर आएगी पूजा मिश्रा


मुंबई. (देश दुनिया). 'बिग बॉस' वाली पूजा मिश्रा बड़े पर्दे पर भी खुद को साबित करना चाहती हैं। खबर है कि वह अनूप जलोटा की फिल्म में लीड रोल कर रही हैं, जहां उनके ऑपोज़िट तीन यंग स्टार होंगे। फिल्म में खुद को और ज्यादा फिट दिखाने की खातिर वो पावर योगा क्लासेज और एक्सर्साइज में जुट गईं हैं। पूजा कहती हैं कि 'मेरे लिए बिग बॉस में जाना मुश्किल था और उससे बाहर आना और भी ज्यादा मुश्किल होता है। लोग आपको पसंद करते हैं, जिससे शो की टीआरपी बढ़ती है।फिल्मी दुनिया में एंट्री के बारे में पूजा का कहती हैं, 'अनूप जलोटा की फिल्म के अलावा मेरे दो फिल्में और हैं। साथ ही, मुझे और भी ऑफर मिल रहे हैं।'  

No comments:

Post a Comment